भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 के 22वें मैच में बांग्लादेश को 110 रनों के विराट अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी प्रबल हो गई है। बता दें कि भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन बांग्लादेश लक्ष्य से 110 रन पीछे रह गई।
भारत के लिए यास्तिका भाटिया ने खेली अर्धशतकीय पारी
हैमिल्टन के सेडान पार्क में कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 90 गेंदों में 74 रन जोड़ कर टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी। मंधाना को 30 रन के निजी स्कोर पर आउट कर नाहिदा अख्तर ने इस साझेदारी को तोड़ा। देखते ही देखते भारतीय महिला टीम ने 74 के स्कोर पर शेफाली वर्मा और कप्तान मिताली राज के विकेट भी गंवा दिए।
वर्मा 42 और मिताली 0 पर आउट हुई। लेकिन इनफॉर्म बैटर यास्तिका भाटिया ने शानदार फिफ्टी लगाते हुए पारी को संभाल लिया। उन्होंने 80 गेंदों में 5 चौके की मदद से 50 रन बनाए। वहीं, पूजा वस्त्रकर 30 रन बनाकर नाबाद रही। इसके अलावा स्नेहा राणा ने 27 और ऋचा घोष ने 26 रनों की इनिंग खेली। 50 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश के लिए ऋतु मोनी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
स्नेहा राणा के आगे 119 रनों पर ढेर बांग्लादेश
भारत के 230 रनों के जवाब में बांग्लादेश की महिला टीम 40.3 ओवर में 119 रन बनाकर ढेर हो गई। उनके लिए सबसे ज्यादा 32 रन सलमा खातून के बल्ले से निकले। इसके अलावा लता मंडल ने 24, मुर्शीदा खातून ने 19 और ऋतु मोनी ने 16 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से स्नेहा राणा ने 10 ओवर में 30 रन खर्च कर 4 सफलताएं अर्जित की। जबकि झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्रकर को दो-दो विकेट मिले।
बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया का नंबर 3 पर कब्जा
बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के पॉइंट टेबल पर नंबर 3 पर कब्जा कर लिया है। 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के बाद भारतीय टीम के पास 6 अंक और 0.768 का नेट रन रेट हो गया है। वहीं, तीसरे पायदान पर मौजूद वेस्टइंडीज 6 पॉइंट और -0.885 के नेट रन के साथ नंबर 4 पर फिसल गई।
पहले स्थान पर 12 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया और दूसरे स्थान पर 8 पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका बरकरार है। जबकि 4-4 अंक लेकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रमशः पांचवें और छठवें नंबर पर रहीं। वहीं, आखिरी के दो स्थानों पर मौजूद बांग्लादेश और पाकिस्तान के टॉप-4 में प्रवेश की उम्मीद समाप्त हो गई हैं।