HomeICC Womens World Cup 2022IND W vs AUS W: अंतिम ओवर में हारा भारत, 8 रन...

IND W vs AUS W: अंतिम ओवर में हारा भारत, 8 रन नहीं बचा पाई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की लगातार 5वीं जीत

IND W vs AUS W: अंतिम ओवर में हारा भारत, 8 रन नहीं बचा पाई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की लगातार 5वीं जीत
टीम इंडिया (Photo-Twitter)

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया की टीम विजयी रथ पर सवार है। उन्होंने 18वें मैच में भारत की महिला टीम को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पांचवीं जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। टॉस गंवाने के बाद पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 278 रनों का टारगेट दिया था। इस लक्ष्य को कंगारू टीम ने 3 गेंद और 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

टीम इंडिया की तरफ से लगे 3 अर्धशतक

ऑकलैंड के एडेन पार्क में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए यास्तिका भाटिया ने 59, कप्तान मिताली राज ने 68 और हरमनप्रीत कौर ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। पहले चार मैचों में बल्ले से नाकाम रहने के बाद 68 रनों की पारी खेल मिताली राज फॉर्म में वापस लौटी।

- Advertisement -

इसके अलावा पूजा वस्त्रकर ने 34 रनों का योगदान देते हुए भारत को 277 के स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन ने 8 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, अलाना किंग को 2 और 1 विकेट जेस जॉनासन को मिला।

कप्तान मेग लैनिंग और एलिसा हीली के दम पर जीता ऑस्ट्रेलिया

भारत के 278 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 49.3 ओवर में 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया। उनके लिए कप्तान मेग लैनिंग ने 107 बॉल में सर्वाधिक 97 रन बनाए। वहीं, एलिसा हीली ने 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली। ओपनिंग बल्लेबाज रशेल हेंस ने 43 रन बनाते हुए एलिसा हीली के साथ पहले विकेट के लिए 121 रनों की शतकीय साझेदारी की।

इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग ने एलिस पेरी के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत के और करीब ला दिया। इसके बाद का काम बेथ मूनी ने कर दिया। अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 8 रन की जरूरत थी। इसके बाद बेथ मूनी ने झूलन गोस्वामी की पहली और तीसरी गेंद पर चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया की पांचवीं जीत पक्की कर दी। मूनी 30 रन पर नाबाद रहीं। जबकि एलिस पेरी ने 28 रन बनाए।

भारत के लिए पूजा वस्त्रकर ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं, मेघना सिंह और स्नेह राणा को एक-एक विकेट मिला। 97 रनों की मैच विनिंग इनिंग के लिए कप्तान मेग लैनिंग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर