भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) का ऐलान हो गया है। बता दें कि बेंगलुरू में पांचवां टी20 बिना परिणाम के खत्म होने के कारण रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। हालांकि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को एक स्थान का फायदा जरूर हुआ है। चलिए देखते हैं टी20 रैंकिंग की ताजा लिस्ट में क्या फेरबदल हुए हैं।
ICC टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों का हाल
बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत के ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) को एक स्थान और 14 रेटिंग पॉइंट्स का फायदा हुआ है। वो 703 की रेटिंग के साथ सातवें से छठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (Devon Conway) भी 703 रेटिंग पॉइंट्स लेकर ईशान के साथ छठवां नंबर शेयर कर रहे हैं। जबकि वेन दर डुसेन (Rassie van der Dusssen) को एक स्थान का नुकसान हुआ है। डुसेन 658 रेटिंग पॉइंट्स के साथ मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) के साथ नौवें पायदान पर काबिज हो गए हैं।
टॉप-3 की तीन बात करे तो 818 रेटिंग वाले पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) पहले पायदान पर बने हुए हैं। 794 अंकों के साथ मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) दूसरे और 757 रेटिंग के साथ एडेन मारक्रम (Aiden Markram) तीसरे नंबर पर हैं।
एक नजर गेंदबाजों की रैंकिंग पर
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे (Anrich Nortje) के सातवें स्थान पर आने के बाद श्रीलंकाई स्पिनर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) छठवें पायदान पर पहुंच गए। इसके अलावा टॉप-10 रैंकिंग में और कोई बदलाव नजर नहीं आया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) 792 रेटिंग के साथ पहले, आदिल रशीद (Adil Rashid) 746 की रेटिंग के साथ दूसरे और 709 की रेटिंग के साथ तबरेज शामसी (Tabraiz Shamsi) तीसरे नंबर पर कायम हैं। हालांकि शामसी को 24 पॉइंट्स का घाटा हुआ है। जिसके बाद राशिद खान (Rashid Khan) भी तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
मोहम्मद नबी टी20 के नंबर 1 ऑलराउंडर
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) 267 रेटिंग के साथ ऑलराउंडर की टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा जमा कर बैठे हैं। उनके बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) 232 की रेटिंग लिए दूसरे पायदान पर कायम हैं। नंबर पर 3 पर 205 रेटिंग वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) नजर आ रहे हैं।