Search
Close this search box.

IND vs WI: पांचवें टी20 से रोहित शर्मा बाहर, हार्दिक पांड्या बने कप्तान, दोनों टीमों ने किए 4-4 बदलाव

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs WI: पांचवें टी20 से रोहित शर्मा बाहर, हार्दिक पांड्या बने कप्तान, दोनों टीमों ने किए 4-4 बदलाव
IND vs WI: पांचवें टी20 से रोहित शर्मा बाहर, हार्दिक पांड्या बने कप्तान, दोनों टीमों ने किए 4-4 बदलाव

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कैरेबियाई दौरे का अंतिम और पांचवां टी20 फ्लोरिडा में रविवार रात 8 बजे से खेला जाना है। नीली जर्सी वाली टीम इंडिया श्रृंखला का आखिरी मैच भी जीतकर वेस्टइंडीज को 4-1 से मात देने उतरेगी। वहीं निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कप्तानी वाली मेजबान टीम ये मुकाबला जीतकर हार के अंतर को कम करना चाहेगी। बता दें कि सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 से से आगे चल रही है।

टॉस

टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीत लिया है। ये पहला मौका है जब सीरीज में किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है। अब तक खेले गए पहले चारों मैचों में टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले गेंदबाजी चुनी थी।

भारत की प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें मैच में टीम इंडिया 4 बदलाव के साथ उतरी है। सीरीज के चारों मैचों में बाहर बैठने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को इस मैच में जगह मिली है। कुलदीप 5 महीनों बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में आखिरी टी20 खेला था। वहीं ईशान इंग्लैंड के विरुद्ध पिछले महीने टी20 मैच खेलते दिखे थे।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या की बतौर कप्तान वापसी हुई है। जबकि श्रेयस अय्यर भी इस मैच में खेल रहे रहे हैं। इन चार खिलाड़ियों के अंदर होने के बाद रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ा है। अन्य शब्दों मे कहें तो इन सभी खिलाड़ियों को अंतिम मैच में आराम दिया गया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में भी 4 बदलाव

वेस्टइंडीज की प्लेइंग में भी 4 बदलाव देखने मिले हैं। शमार ब्रुक्स, हेडन वॉल्श, ऑडियन स्मिथ और कीमो पॉल की पांचवें मैच में वापसी हुई है। इन खिलाड़ियों को काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, अकील होसैन और अलजारी जोसेफ के स्थान मौका मिला है।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शमार ब्रुक्स, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), हेडन वॉल्श, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, अलजारी जोसेफ, ओबेड मकॉय

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें