Search
Close this search box.

T20I में 500 प्लस रन और 50 प्लस विकेट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए पांड्या, लिस्ट में इकलौते भारतीय

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
T20I में 500 प्लस रन और 50 प्लस विकेट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए पांड्या, लिस्ट में इकलौते भारतीय
T20I में 500 प्लस रन और 50 प्लस विकेट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए पांड्या, लिस्ट में इकलौते भारतीय

मंगलवार को भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले गए तीसरे टी20 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भले ही हार्दिक बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए और केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन गेंद से कमाल करते हुए उन्होंने 4 ओवर में केवल 19 रन दिए और 1 विकेट भी निकाला। उन्होंने ओपनिंग बैट्समैन ब्रेंडन किंग को अपना शिकार बनाया। किंग को आउट करते ही हार्दिक पांड्या ने बतौर ऑलराउंडर एक बेहद खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली।

हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की इस खास लिस्ट में हुए शामिल

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 इंटरनेशनल में 500 प्लस रन और 50 प्लस विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शुमार हो गए हैं। वेस्टइंडीज के साथ हुए तीसरे मैच में उन्होंने अपने टी20I करियर में 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने ब्रेंडन किंग्स को अपना 50वां शिकार बनाया। वहीं बल्लेबाजी की बात करे तो हार्दिक ने 66 टी20 मैचों की 47 पारियों में 23.02 की औसत से 806 रन बना लिए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 51 रन है।

ऐसा करने वाले हार्दिक इकलौते भारतीय

T20I में 500 प्लस रन और 50 प्लस विकेट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए पांड्या, लिस्ट में इकलौते भारतीय
हार्दिक पांड्या

टी20 में 500 प्लस रन बनाने के अलावा 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 11 ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हार्दिक पांड्या अकेले भारतीय हैं। इस मामले में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2010 रन और 121 विकेट अपने नाम किए हैं। वे 2000 प्लस रन और 100 प्लस विकेट लेने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

T20I में 500 प्लस रन और 50 प्लस विकेट वाले खिलाड़ी

शाकिब अल हसन (BAN)- 2010 रन, 121 विकेट

मोहम्मद हफीज (PAK)- 2514 रन, 61 विकेट

केविन ओब्रायन (IRE)- 1973 रन, 58 विकेट

शाहिद अफरीदी (PAK)- 1416 रन, 98 विकेट

ड्वेन ब्रावो (WI)- 1255 रन, 78 विकेट

जॉर्ज डॉकरेल (IRE)- 508 रन, 78 विकेट

मोहम्मद नबी (AFG)- 1628 रन, 76 विकेट

थिसारा परेरा (SL)- 1204 रन, 51 विकेट

हार्दिक पांड्या (IND)- 806 रन, 50 विकेट

रोहन मुस्तफा (UAE)- 984 रन, 60 विकेट

पीटर सीलर (NED) – 591 रन, 58 विकेट

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें