HomeIND-AUSIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से हार्दिक पांडया और...

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से हार्दिक पांडया और केएल राहुल की छुट्टी, जाने पूरा मामला

hardik paandya and lokesh rahul
hardik paandya and lokesh rahul

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए हार्दिक पांडया और केएल राहुल के नामों पर विचार नहीं किए जाएगा। गौरतलब है कि एक टीवी शो के दौरान महिलाओं पर अनुचित टिप्पणी करने के चलते हार्दिक पांडया और केएल राहुल को आड़े हाथों लिया गया था। इस मामले के गरमाने के बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों को पहले वनडे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

इस मामले में दिये गए बयान के अनुसार पांडया को इस बात के खबर कर दे दी गई थी कि इस मामले में फैसला न आने तक कम से कम वे शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि लोकेश राहुल पहले से ही प्लेइंग 11 में खेलने के दावेदार नहीं थे, जिस वजह से उनके नाम पर विचार ही नहीं किया गया।

- Advertisement -

भारतीय टीम प्रबंधन फिलहाल एक आधिकारिक सूचना की प्रतीक्षा में है। इस सूचना के बाद इन दोनों खिलाड़ियों पर फैसला लिया जाएगा। अगर इन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया जाता है, तब उन्हें स्वदेश रवाना किया जा सकता है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस मामले को लेकर पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे या टीम के अन्य सदस्य इस तरह की टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं। हार्दिक पांडया और केएल राहुल के द्वारा की गई ये टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत राय है।

हार्दिक पांडया और केएल राहुल के बाहर होने के बाद भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर