ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए हार्दिक पांडया और केएल राहुल के नामों पर विचार नहीं किए जाएगा। गौरतलब है कि एक टीवी शो के दौरान महिलाओं पर अनुचित टिप्पणी करने के चलते हार्दिक पांडया और केएल राहुल को आड़े हाथों लिया गया था। इस मामले के गरमाने के बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों को पहले वनडे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
इस मामले में दिये गए बयान के अनुसार पांडया को इस बात के खबर कर दे दी गई थी कि इस मामले में फैसला न आने तक कम से कम वे शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि लोकेश राहुल पहले से ही प्लेइंग 11 में खेलने के दावेदार नहीं थे, जिस वजह से उनके नाम पर विचार ही नहीं किया गया।
भारतीय टीम प्रबंधन फिलहाल एक आधिकारिक सूचना की प्रतीक्षा में है। इस सूचना के बाद इन दोनों खिलाड़ियों पर फैसला लिया जाएगा। अगर इन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया जाता है, तब उन्हें स्वदेश रवाना किया जा सकता है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस मामले को लेकर पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे या टीम के अन्य सदस्य इस तरह की टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं। हार्दिक पांडया और केएल राहुल के द्वारा की गई ये टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत राय है।
हार्दिक पांडया और केएल राहुल के बाहर होने के बाद भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी