![ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव, ये 2 धुरंधर टीम में शामिल shubman gill and vijay shankar](https://ekcupcricket.com/wp-content/uploads/2019/01/shubman-gill-and-vijay-shankar.png)
महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में हार्दिक पांडया और लोकेश राहुल को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया है। इन दोनों की जगह शुबमन गिल और विजय शंकर को शामिल किया गया है।
एक टीवी के शो के दौरान ऑल राउंडर हार्दिक पांडया और ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल को महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को भारत वापिस भेज दिया गया है। गौरतलब है कि हार्दिक पांडया और लोकेश राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जारी वनडे सीरीज का हिस्सा थे।
ऑल राउंडर विजय शंकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष 2 वनडे मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। जबकि शुबमन गिल न्यूज़ीलैंड दौरे पर विजय शंकर के साथ वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा होंगे।
19 वर्षीय शुबमन गिल के लिए न्यूज़ीलैंड में खुद को साबित करने का ये सुनहरा अवसर होगा। गौरतलब है कि पिछले साल न्यूज़ीलैंड में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुबमन गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। जबकि विजय शंकर निदहास ट्रॉफी के दौरान भारत के लिए टी20 मैचों में डेब्यू कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम
वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, शुबमन गिल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी
टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, शुबमन गिल, क्रुणाल पांडया, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल