Search
Close this search box.

IPL 2023: गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, नंबर-1 पर किया कब्जा, देखें पॉइंट्स टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IPL 2023: गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, नंबर-1 पर किया कब्जा, देखें पॉइंट्स टेबल
IPL 2023: गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, नंबर-1 पर किया कब्जा, देखें पॉइंट्स टेबल

गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। सातवें मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। इसके पहले गुजरात ने उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से बाजी मारी थी।

6 विकेट से विजयी गुजरात की टीम

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के बदले 162 रन बनाए थे। उनके लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली थी। जबकि अक्षर पटेल ने 36 और सरफराज खान ने 30 रनों का योगदान दिया।

इधर गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि 2 विकेट अलजारी जोसेफ के खाते में आए।

163 रनों के लक्ष्य को गुजरात की टीम ने 11 गेंद और 6 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया। साई सुदर्शन ने 48 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की सहायता से 62 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा डेविड मिलर के बल्ले से 31 रन नाबाद और विजय शंकर के बल्ले से 29 रन आए।

तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे ने 2 और खलील अहमद व मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट झटका। 62 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले साई सुदर्शन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

नंबर वन बना गुजरात टाइटंस

IPL 2023: गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, नंबर-1 पर किया कब्जा, देखें पॉइंट्स टेबल
सातवें मैच के बाद गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 टीम बनी

सातवें मैच के बाद गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 टीम बन गई है। 2 मैचों में उनके 4 अंक हो गए हैं। उन्होंने 2 अंकों वाली राजस्थान रॉयल्स को दूसरे पायदान पर खिसका दिया है। तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कब्जा है। एक मैच के बाद उनके भी 2 पॉइंट हैं।

इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स 2-2 अंक लेकर क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहे।

कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को अब भी पहली जीत की तलाश है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें