आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स और डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
याद दिला दें कि गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था। जबकि दिल्ली को अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ 50 रनों से गंवाना पड़ा था।
गुजरात टाइटन्स ने किए 2 बदलाव
गुजरात की टीम आज का मैच 2 बदलाव के साथ खेल रही है। चोटिल केन विलियमसन की जगह डेविड मिलर को लाया गया है। वहीं विजय शंकर की जगह साई सुदर्शन को मौका मिला है।
प्लेइंग-XI: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटल, यश दयाल, अलजारी जोसेफ
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी 2 फेरबदल
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी 2 बदलाव हुए हैं। तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को मौका दिया गया है। रोवमन पॉवेल और खलील अहमद को बाहर बैठना पड़ा है।
प्लेइंग-XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, रिले रोससो, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अमन हकीम खान, एनरिक नोर्टजे, मुकेश कुमार