Search
Close this search box.

IND vs PAK: 16 साल के टी20 इतिहास में भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहली बार किया ये कमाल, जानिए पूरा मामला

IND vs PAK: 16 साल के टी20 इतिहास में भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहली बार किया ये कमाल, जानिए पूरा मामला
IND vs PAK: 16 साल के टी20 इतिहास में भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहली बार किया ये कमाल, जानिए पूरा मामला

एशिया कप (Asia Cup) 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पाकिस्तान को पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं करने दी और 19.5 ओवर में 147 के स्कोर पर पारी समेट दी। उनके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।

इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 28, शाहनवाज दहानी ने 16 और हैरिस रौफ ने 13 रनों का योगदान दिया। जबकि कप्तान बाबर आजम और फखर जमान के बल्ले से 10-10 रन निकले।

भुवनेश्वर कुमार ने झटके 4 विकेट

पाकिस्तान को 147 के स्कोर पर समेटने में सबसे बड़ा हाथ स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार का रहा। भुवी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के दूसरे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 25 रन के बदले 3 सफलताएं हासिल की। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट लिया। युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को एक भी विकेट हाथ नहीं लगा।

भारत के तेज गेंदबाजों ने किया कमाल

भारत के 16 साल के टी20 इतिहास में ये पहला मौका है, जब तेज गेदबाजों ने सभी 10 विकेट हासिल किए हैं। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और आवेश खान ने मिलकर पाकिस्तान के सभी 10 विकेट गिरा दिए। जबकि चहल और जडेजा की जोड़ी को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी।

गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज के पांचवें मैच में भारतीय स्पिनर्स ने सभी 10 विकेट झटकने का कारनामा किया था। तब रवि बिश्नोई ने 4 और अक्षर पटेल व कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट अपने नाम किए थे।