Search
Close this search box.

PAK vs ENG: 67 के टेस्ट इतिहास में पहली बार घर पर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप, इंग्लैंड ने 3-0 से किया पत्ता साफ

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
PAK vs ENG: 67 के टेस्ट इतिहास में पहली बार घर पर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप, इंग्लैंड ने 3-0 से किया पत्ता साफ
PAK vs ENG: 67 के टेस्ट इतिहास में पहली बार घर पर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप, इंग्लैंड ने 3-0 से किया पत्ता साफ

कराची में खेले गए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने नया इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीत ली है। बता दें कि इंग्लिश टीम को पाकिस्तान ने 167 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को मेहमानों ने 2 विकेट खोकर 170 रनों के साथ पूरा कर लिया।

पाकिस्तान का घर पर पहली बार क्लीन स्वीप

इंग्लैंड पाकिस्तान का पाकिस्तान में टेस्ट क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है। पाकिस्तान के 67 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब उनको क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी। रावलपिंडी में पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रनों से हराया था। इसके बाद मुल्तान में दूसरा टेस्ट जीतकर अंग्रेजों ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई थी। अब कराची में 8 विकेट की जीत के बाद उन्होंने 3-0 से पाकिस्तान का पत्ता साफ कर दिया।

ऐसा रहा मैच का हाल

पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 304 रन बनाए थे। उनके लिए कप्तान बाबर आजम ने 78 रनों की पारी खेली थी। जबकि जैक लीच ने 4 विकेट झटके थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 354 रन बनाकर 50 रनों की बढ़त अपने नाम की। हैरी ब्रुक ने 111 रनों का शतक लगाया तो वहीं अबरार अहमद और नौमान अली ने 4-4 विकेट लिए।

50 रनों से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड को 167 रनों का टारगेट मिला। इस बार भी बाबर ने सर्वाधिक 54 रन मारे। जबकि इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद ने 5 विकेट चटकाए। 167 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 8 विकेट रहते पूरा कर लिया। बेन डकेट 82 रन पर नाबाद रहे। दोनों विकेट अबरार अहमद ने लिए।

हैरी ब्रुक को प्लेयर ऑफ द सीरीज

3 टेस्ट की 5 पारियों में 93.60 की औसत से 468 रन बनाने वाले इंग्लैंड के हैरी ब्रुक प्लेयर को ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा। ब्रुक के बल्ले से 153, 111 और 108 रनों के तीन शतक और 87 रन का अर्धशतक निकला।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें