Search
Close this search box.

ENG vs SA 3rd Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाया नया इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नंबर 1 गेंदबाज बने, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
ENG vs SA 3rd Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाया नया इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नंबर 1 गेंदबाज बने, देखें रिकॉर्ड लिस्ट
ENG vs SA 3rd Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाया नया इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नंबर 1 गेंदबाज बने, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच द ओवल (The Oval) में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दो दिन तक कोई खेल नहीं हो पाया था। तीसरे दिन टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने लंच तक 69 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड की ओर से ओली रॉबिन्सन ने 4 तो वहीं जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को एक-एक विकेट मिला। इस एक विकेट की मदद से स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड बने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नंबर 1 गेंदबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड ने रयान रिकेलटन के रूप में अपना पहला और साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट चटकाया। इस विकेट के साथ ही ब्रॉड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ऑलटाइम लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स को पीछे छोड़ दिया है। कमिन्स ने 23 टेस्ट की 44 पारियों में 21.34 की औसत से 105 विकेट लिए थे।

जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 28 मैचों की 52 पारियों में 106 विकेट के साथ कमिन्स को पछाड़ दिया है। अब WTC में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड इंग्लिश पेसर ब्रॉड के नाम हो गया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल टॉप-5 गेंदबजों की लिस्ट

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 106 विकेट के साथ पहले पायदान पर कब्जा जमा लिया है। 105 विकेट के साथ पैट कमिन्स दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन 100 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं। इसके बाद नाथन लियॉन ने 95 और टिम साउदी ने 89 विकेट WTC के दौरान लिए हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 106 विकेट

पैट कमिन्स (ऑस्ट्रेलिया)- 105 विकेट

आर अश्विन (भारत)- 100 विकेट

नाथन लियॉन (ऑस्ट्रेलिया)- 95 विकेट

टिम साउदी (न्यूजीलैंड)- 89 विकेट

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें