HomeNewsENG vs AUS: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, टॉप-5...

ENG vs AUS: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, टॉप-5 में मारी एंट्री, देखें लिस्ट

ENG vs AUS: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, टॉप-5 में मारी एंट्री, देखें लिस्ट
ENG vs AUS: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, टॉप-5 में मारी एंट्री, देखें लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पछाड़ दिया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में जारी द एशेज सीरीज (The Ashes 2023) के पहले टेस्ट में वॉर्नर इस मुकाम को हासिल किया।

- Advertisement -

वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ टॉप-5 में पहुंचे डेविड वॉर्नर

पहली पारी में 9 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए। वे केवल 36 रन बन पाए। हालांकि 36 रनों की इस पारी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया के वीरेंद्र सहवाग को जरुर पीछे छोड़ दिया। दरअसल वॉर्नर टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें ओपनर बन गए हैं।

वॉर्नर ने 105 टेस्ट की 188 पारियों में 8208 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 25 शतक समेत 335 रनों की सबसे बड़ी पारी निकली है। वहीं सहवाग ने ओपनर के तौर पर 99 टेस्ट की 170 इनिंग में 8207 रन अपने नाम किए थे। 319 रनों का हाई स्कोर जमाने वाले सहवाग ने 22 शतक मारे थे।

एलिस्टर कुक हैं नंबर 1

टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर इंग्लैंड के एलिस्टर कुक हैं। कुक के नाम 11845 रन दर्ज हैं। इसके बाद 9607 रन बनाने वाले सुनील गावस्कर का नाम आता है। साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 9030 रन बनाए हैं।

- Advertisement -

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 ओपनर

एलिस्टर कुक- 11845

सुनील गावस्कर- 9607

ग्रीम स्मिथ- 9030

मैथ्यू हेडन- 8625

डेविड वॉर्नर- 8208

वीरेंद्र सहवाग- 8207

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर