भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का चौथे दिन बारिश के चलते समय के पहले ही खत्म कर दिया गया। खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा 4 और मार्कस हैरिस 2 बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। आज के खेल में केवल 25.2 ओवर ही किए जा सके। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 300 का स्कोर बना कर ऑल आउट हो गयी।
गौरतलब है कि भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 322 रनों की बढ़त हासिल हुई। 322 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 31 सालों बाद फॉलो-ऑन दिया। इसके पहले साल 1988 में इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया को फॉलो-ऑन के लिए मजबूर किया था।
अपने कल के 236/6 के स्कोर में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट गंवा कर 64 रन जोड़े। चौथे दिन पेट कमिन्स (25), पीटर हैंड्सकोम्ब (37), नाथन लियॉन (0) और जोश हेजलवुड (21) रन बनाकर आउट हुए। जबकि मिचेल स्टार्क 29 रनों पर अंत तक नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ओपनर मार्कस हैरिस ने सबसे अधिक 79 रनों की पारी खेली।
भारत के गेंदबाजी आक्रमण की बात करे तो इस टेस्ट सीरीज में अपना पहला मैच खेल स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने धारदार गेंदबाजी की। इस दौरान कुलदीप यादव ने 31.5 ओवर में 99 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। रवींद्र जडेजा को और मोहम्मद शमी को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। जसप्रीत बुमराह को एक विकेट से संतोष करना पड़ा।
अब सभी की निगाहें पांचवे दिन के खेल और मौसम पर टिकी हुई हैं। भारत को 4 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 3-1 से जीत हासिल करने के लिए कल ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट हासिल करने होंगे। बशर्ते मौसम खेल में कोई बाधा न खड़ी करे। गौरतलब है कि भारत इस सीरीज में अभी 2-1 से आगे है। अगर ये मैच ड्रॉ हो जाता है तब भी मौजूदा सीरीज 2-1 से भारत के नाम हो जाएगी।