HomeIndia vs EnglandDay 5: जसप्रीत बुमराह ने बनाया इतिहास, तोड़ा 41 साल पुराना रिकॉर्ड,...

Day 5: जसप्रीत बुमराह ने बनाया इतिहास, तोड़ा 41 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

Jasprit Bumrah ne pure kiye 100 test wicket
जसप्रीत बुमराह के टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चौथे टेस्ट के पांचवें दिन बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने ओली पॉप का विकेट लेते ही अपने टेस्ट जीवन में विकटों का शतक पूरा कर लिया। भारत के 368 रनों के लक्ष्य के जवाब में दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 146 के स्कोर पर पांचवां विकेट खोया।

बता दें कि पहली पारी में 2 विकेट लेने के बाद बुमराह 100वें टेस्ट विकेट से केवल एक शिकार दूर थे। उनके टेस्ट खाते में 99 विकेट हो गए थे। जैसे ही उन्होंने मैच का तीसरा विकेट झटका उन्होंने अपने टेस्ट जीवन में विकेट का शतक भी पूरा कर लिया।

- Advertisement -

जसप्रीत बुमराह के टेस्ट में 100 विकेट पूरे

जसप्रीत बुमराह ने मेजबानों को 5वां झटका देकर टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। इस पारी में उनका ये तीसरा विकेट था। अब 24 टेस्ट मैचों में जसप्रीत के खाते में 100 विकेट हो गए हैं। उनके नाम पर 6 फाइव विकेट हॉल दर्ज हैं। वहीं पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन के बदले 6 विकेट है, जो उन्होंने 2019 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के विरुद्ध लिया था।

इसी के साथ जसप्रीत बुमराह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 विकेट हासिल करने वाले नौवें तेज गेंदबाज बन गए हैं। जबकि वह सौ टेस्ट विकेट लेने के मामले में ओवरऑल 23वें भारतीय खिलाड़ी बने। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले हैं जिनकी झोली में 619 हैं। वहीं इस लिस्ट में 434 विकेट के साथ कपिल देव बतौर तेज गेंदबाज सबसे ऊपर हैं।

इस मामले में जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 24वें टेस्ट में 100वां विकेट हासिल किया। इसके पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर था जिन्होंने 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 25वें टेस्ट में 100 विकेट झटके थे। लेकिन बुमराह ने इसी काम को दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव से ठीक एक पारी पहले कर दिखाया।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर