IND vs NZ: मिचेल-कॉनवे के सामने 21 रनों से पस्त भारत, न्यूज़ीलैंड 1-0 से आगे, वॉशिंग्टन की तूफ़ानी फिफ्टी बेकार

Manoj Kumar

January 27, 2023

IND vs NZ: मिचेल-कॉनवे के सामने 21 रनों से पस्त भारत, न्यूज़ीलैंड 1-0 से आगे, वॉशिंग्टन की तूफ़ानी फिफ्टी बेकार
IND vs NZ: मिचेल-कॉनवे के सामने 21 रनों से पस्त भारत, न्यूज़ीलैंड 1-0 से आगे, वॉशिंग्टन की तूफ़ानी फिफ्टी बेकार

न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा।

वॉशिंग्टन की फिफ्टी पर फिरा पानी

कीवी टीम के 177 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 15 रन पर मेजबानों के टॉप-3 विकेट गिर गए थे। शुभमन गिल 7, ईशान किशन 4 और राहुल त्रिपाठी 0 पर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

गेंद से शानदार खेल दिखाने वाले वॉशिंग्टन सुंदर ने टी20 इंटरनेशनल की पहली फिफ्टी लगाई। उन्होंने 28 गेंदों में 50 रन बनाए। लेकिन उनकी ये पारी नाकाफी रही। पूरे 20 ओवर में टीम इंडिया 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई।

न्यूज़ीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर और लोकी फर्ग्युसन ने दो-दो विकेट झटके। जबकि जैकब डफ़ी और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट हाथ लगा।

सूर्या-हार्दिक ने रखी लाज

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 51 गेंदों में 68 रन जोड़े। भले ही दोनों भारत की जीत पक्की नहीं कर सके, लेकिन उनकी इस साझेदारी की बदौलत भारत 150 का स्कोर पार कर पाया। सूर्या को आउट कर ईश सोढ़ी ने इस साझेदारी को तोड़ा।

सूर्यकुमार ने 34 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की सहायता से 47 रन बनाए। वहीं हार्दिक ने 21 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की पारी का लेखा जोखा

हार्दिक पांड्या से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बोर्ड पर लगाए। डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि डेवोन कॉनवे के बल्ले से भी 35 गेंदों में 52 रनों का अर्धशतक निकला। टी20आई में मिचेल का ये चौथा और कॉनवे का नौवां अर्धशतक था।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने 35 रन रनों का योगदान दिया। वहीं ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से 17 रन आए।

ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और शिवम मावी ने एक-एक शिकार किया।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।