Search
Close this search box.

IND vs SA 2nd T20: हारे हुए मैच में भुवनेश्वर कुमार ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, हसन अली और मोहम्मद आमिर को पछाड़ा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IND vs SA 2nd T20: साउथ अफ्रीका ने कटक में हुए दूसरे टी20 में टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया। मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 4 विकेट जरुर लिए, पर वे टीम इंडिया की हार टालने में नाकाम रहे। उनको अन्य किसी गेंदबाज का साथ नहीं मिला। नतीजतन भारतीय टीम ने सीरीज का दूसरा मैच भी गंवा दिया।

IND vs SA 2nd T20: हारे हुए मैच में भुवनेश्वर कुमार ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, हसन अली और मोहम्मद आमिर को पछाड़ा
IND vs SA 2nd T20: हारे हुए मैच में भुवनेश्वर कुमार ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, हसन अली और मोहम्मद आमिर को पछाड़ा

अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ गई है। भले ही टीम इंडिया मैच हार गई, लेकिन भुवनेश्वर कुमार फॉर्म में जरुर लौट आए। उन्होंने 4 विकेट लेकर टी20 का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने भुवनेश्वर कुमार

कटक में खेले गए दूसरे मुकाबले के पहले तक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के खाते में 60 टी20 मैचों में 59 विकेट दर्ज थे। रसी वेन दर डुसेन (Rassie van der Dussen) के रूप में तीसरा विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार ने आर अश्विन (R Ashwin) को पीछे छोड़ दिया है। अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में भुवनेश्वर 63 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

वहीं 51 टी20 मैचों में 61 विकेट लेने वाले अश्विन तीसरे से चौथे पायदान पर फिसल गए। पहले नंबर पर 69 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और दूसरे नंबर पर 67 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूद हैं।

हसन अली और मोहम्मद आमिर भी पीछे छुटे

अब टी20 में भुवनेश्वर के खाते में 61 मैचों में 24.06 की औसत से 63 विकेट हो गए हैं। उन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और हसन अली (Hasan Ali) समेत कई खिलाड़ियों को भी छोड़ दिया है। बता दें कि मोहम्मद आमिर के नाम 59 और हसन अली के नाम 60 टी20 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर 62 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा से भी आगे निकल गए हैं।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें