न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 1-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने के ठीक पहले शिखर धवन की कप्तानी वली भारतीय टीम में 2 बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं टीम में क्या बदलाव और क्यों हुए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम से 2 खिलाड़ी बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए घोषित 16 सदस्यीय टीम से तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और ऑल राउंडर शाहबाज अहमद बाहर हो गए हैं। गौरतलब हो कि इन दोनों प्लेयर्स को यश दयाल और रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर बांग्लादेश दौरे पर वनडे टीम में चुना गया है। अब कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे खेलने की बजाय बांग्लादेश रवाना होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह अन्य किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं हुई है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की बदली हुई वनडे टीम– शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक
यश दयाल और रवींद्र जडेजा अनफिट
बांग्लादेश के विरुद्ध 4 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम में पहले रवींद्र जडेजा और यश दयाल का नाम भी शामिल था। लेकिन जडेजा अब तक घुटने की चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। वहीं यश दयाल को पीठ के निचले हिस्से में चोट है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की नई वनडे टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन