Search
Close this search box.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बदल गया टीम इंडिया का टी20 स्क्वाड, इन 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री, देखें नई टीम

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बदल गया टीम इंडिया का टी20 स्क्वाड, इन 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री, देखें नई टीम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बदल गया टीम इंडिया का टी20 स्क्वाड, इन 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री, देखें नई टीम

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बुधवार को तिरुवनंतपुरम में होने वाले पहले मैच से पहले बीसीसीआई (BCCI) को भारतीय टी20 स्क्वाड में बड़े बदलाव करने पड़े हैं। टीम में 3 प्लेयर्स की एंट्री हुई है। बता दें कि ऑलराउंडर दीपक हुड्डा पीठ की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे चोट से उबरने के लिए NCA का रुख करेंगे।

इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी कोविड-19 से पूरी तरफ से रिकवर नहीं हुए हैं, जिसके बाद वे भी प्रोटियाज के साथ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि शमी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैन्डबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।

श्रेयस अय्यर समेत 3 खिलाड़ी जुड़े

दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रेयस अय्यर और उमेश यादव को टीम में शामिल किया है। उमेश को मोहम्मद शमी की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जगह मिली थी। लेकिन उनको केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था। अय्यर और उमेश के अलावा बाएं हाथ के 27 वर्षीय ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को भी स्क्वाड में जोड़ा गया है। शाहबाज ने अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू नहीं किया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का नया टी20 स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज अहमद

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें