Search
Close this search box.

बांग्लादेश ने 105 रन से जीता तीसरा वनडे, 2-1 से सीरीज जिम्बाब्वे के नाम, सिकंदर रजा बने विश्व के ऐसे पहले बल्लेबाज

बांग्लादेश ने 105 रन से जीता तीसरा वनडे, 2-1 से सीरीज जिम्बाब्वे के नाम, सिकंदर रजा बने विश्व के ऐसे पहले बल्लेबाज
बांग्लादेश ने 105 रन से जीता तीसरा वनडे, 2-1 से सीरीज जिम्बाब्वे के नाम, सिकंदर रजा बने विश्व के ऐसे पहले बल्लेबाज

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (Bangladesh vs Zimbabwe) के बीच तीसरा वनडे हरारे में खेला गया। बांग्लादेश ने ये मुकाबला 105 रनों से जीतकर सीरीज में पहली जीत दर्ज की। हालांकि पहले दोनों मैच जीतकर जिम्बाब्वे पहले ही सीरीज अपने नाम लिख चुका है। बता दें कि मेजबानों ने बांग्लादेश को पहले और दूसरे मैच में 5 विकेट से शिकस्त दे कर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई थी।

बांग्लादेश ने 105 रनों से जीता तीसरा वनडे

टॉस गंवाने के बाद बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 256 रन बनाए थे। उनके लिए अफीफ होसैन ने 81 गेंदों सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। वहीं अनामुल हक ने 71 बॉल में 76 रनों की इनिंग खेली। हुसैन का ये तीसरा और अनामुल का पांचवां वनडे अर्धशतक रहा। जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड इवान्स और ल्यूक जॉन्गवे ने 2-2 विकेट लिए। वहीं रिचर्ड नगरावा और सिकंदर रजा को एक-एक विकेट मिला।

257 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे 32.2 ओवर में 151 रनों पर ढेर हो गया। पिछले दोनों मैचों के शतकवीर सिकंदर रजा इस बार पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उनकी तरफ से रिचर्ड नगरावा ने सबसे अधिक 34 रन बनाए। जबकि विक्टर न्याउची ने 26 और विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मडांडे ने 24 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 5.2 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं इबादत हुसैन व तैजुल इस्लाम ने 2 और हसन महमूद व मेहदी हसन ने एक विकेट लिए। 85 रनों की पारी खेलने वाले अफीफ हुसैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सिकंदर रजा बने दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने जमकर तहलका मचाया। गौरतलब हो कि पहले मैच में उन्होंने 109 गेंदों में 135 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे वनडे में उनके बल्ले से 127 गेंदों में 117 रन निकले थे। दोनों मुकाबलों में वे नाबाद लौटे थे। लेकिन तीसरे वनडे में रजा गोल्डन डक पर आउट हो गए। उन्होंने सीरीज में 3 मैचों में 252 की औसत से 252 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया।

इसी के साथ सिकंदर रजा किसी वनडे सीरीज में कम से कम एक शून्य के साथ सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले उन्हीं के हमवतन ग्रांट फ्लॉवर ने साल 2001 में बांग्लादेश के विरुद्ध 174 के औसत से बल्लेबाजी की थी। वहीं 2013 में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 172 के औसत से रन बनाए थे।

सिकंदर रजा- 252 (औसत) vs बांग्लादेश, 2022

ग्रांट फ्लॉवर- 174 vs बांग्लादेश, 2001

ड्वेन ब्रावो- 172 vs जिम्बॉब्वे, 2013

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो