Search
Close this search box.

BAN vs SL: वर्ल्ड कप 2023 से श्रीलंका का पत्ता साफ, बांग्लादेश ने किया बाहर, असलंका ने जड़ा सैकड़ा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
BAN vs SL: वर्ल्ड कप 2023 से श्रीलंका का पत्ता साफ, बांग्लादेश ने किया बाहर, असलंका ने जड़ा सैकड़ा
BAN vs SL: वर्ल्ड कप 2023 से श्रीलंका का पत्ता साफ, बांग्लादेश ने किया बाहर, असलंका ने जड़ा सैकड़ा

BAN vs SL World Cup 2023: बांग्लादेश के हाथों 7 विकेट से हारकर श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गया है। वे टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। श्रीलंका से पहले बांग्लादेश और इंग्लैंड भी सेमीफाइनल की रेस से एलिमिनेट हो चुके हैं। सभी 10 विकेट खोने के बाद श्रीलंका ने 279 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 7 विकेट पर लक्ष्य पूरा कर लिया।

शांतों-शाकिब की मैच जिताऊ पारी

17 रन पहला और 41 रन पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद नजमुल हुसैन शांतों और शाकिब अल हसन के बल्ले से मैच विनिंग इनिंग निकली। शांतों 90 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वे तीसरे वनडे शतक से 10 रन से चूक गए। कप्तान शाकिब ने 82 रनों की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 149 गेंदों में 169 रनों की धमाकेदार भागीदारी की और टीम की जीत पक्की कर दी।

शांतों-शाकिब के अलावा लिटन दास ने 23, महमुदुल्लाह ने 22 और तौहीद हृदोय ने 15 नाबाद रन बनाए। बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 282 रन बनाकर टारगेट हासिल किया। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका ने 3 शिकार किए। 2 विकेट एंजेलो मैथ्युज और महीश तीक्ष्णा ने झटके।

चरिथ असलंका ने लगाई नैया पार

श्रीलंका ने चरिथ असलंका के शतक की बदौलत 49.3 ओवर में 279 रनों का स्कोर बनाया। असलंका और धनंजय डिसिल्वा के बीच छठवें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी देखने को मिली। इसके बाद एम तीक्ष्णा ने असलंका के साथ 45 रन जोड़े।

असलंका ने वनडे शतक जड़ते हुए 105 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 5 शानदार छक्के मारे। पाथुम निशांका के बल्ले से 41 और डिसिल्वा के बल्ले से 34 रन आए। तंजिम हसन साकिब ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झोली में डाले। शकिब अल हसन और शोरिफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें