बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ ढाका में खेला गया पहला वनडे एक विकेट से जीत लिया है। अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे हो गया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में मेजबानों ने 46 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मेहीदी हसन ने पलटा पासा
187 रनों के टारगेट को बांग्लादेश ने एक विकेट और 24 गेंद बाकी रहते पूरा कर लिया। उनके लिए कैप्टन लिटन दास ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। जबकि शाकिब अल हसन के बल्ले से 29 रन आए। बांग्लादेश ने 39.3 ओवर में 136 के स्कोर पर अपना नौवां विकेट गंवा दिया था। तब उनको जीत के लिए 51 रन की जरूरत थी और उनके हाथ में केवल एक विकेट था।
लेकिन मेहीदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान ने 10वें विकेट के लिए 51 रनों की नाबाद साझेदारी कर बांग्लादेश को लगभग हारा हुआ मैच जीता दिया। मिराज ने 39 गेंदों में 38 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली। वहीं रहमान 10 रन पर नाबाद रहे।
3 विकेट के साथ मोहम्मद सिराज भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे कुलदीप सेन ने और वॉशिंग्टन सुंदर ने दो-दो विकेट निकाले। वहीं एक-एक विकेट दीपक चाहर और शार्दूल ठाकुर ने लिया।
शाकिब और इबादत ने भारत को 186 पर रोका
बांग्लादेश से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद शाकिब अल हसन और इबादत हुसैन ने भारतीय पारी को 186 के स्कोर पर समेट दिया। हसन ने वनडे में चौथी बार फाइव विकेट हॉल किया। उन्होंने 36 रन के बदले 5 विकेट झटके। जबकि तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 47 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। एक विकेट मेहीदी हसन मिराज ने लिया।
केएल राहुल को छोड़ बाकी सब फेल
भारतीय पारी को 186 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 73 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 70 गेंदों का सामना किया और 5 चौके व 4 छक्के मारे। उन्होंने वनडे का 11वां अर्धशतक लगाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 27, श्रेयस अय्यर ने 24 और वॉशिंग्टन सुंदर ने 19 रन बनाए।