Search
Close this search box.

PAK vs SL 1ST TEST: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर 1

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
PAK vs SL 1ST TEST: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर 1
PAK vs SL 1ST TEST: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर 1

गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में इस समय श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच पहले टेस्ट का दूसरा दिन खेला जा रहा है। श्रीलंका को 222 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने चाय तक 9 विकेट पर 194 रन बना लिए हैं पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अकेले संघर्ष किया और 95 रन नाबाद बना दिए। 95 रनों की इस संघर्षभरी पारी के बलबूते बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।

बाबर आजम के 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 95 रनों की पारी के दौरान 21वां रन बनाते ही बाबर आजम (Babar Azam) ने अंतरराष्ट्रीय करियर यानि तीनों प्रारूपों को मिलाकर 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। वे पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ बाबर आजम ने 204 मैचों की 228 पारियों में 51.39 की औसत से 10074 रन बना लिए हैं। उन्होंने 24 शतक और 67 अर्धशतक अपने इंटरनेशनल करियर में लगाए हैं। बाबर के नाम 196 रनों की सबसे बड़ी पारी दर्ज है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में इसी साल मार्च के महीने में खेली थी।

सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

बाबर आजम ने सबसे तेज 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है। कोहली को यहां तक पहुंचने में 232 पारियां लगी थी। वहीं, बाबर ने 228 पारियों में इस काम को किया। वे 10,000 रनों तक सबसे तेज पहुंचने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स के नाम है। इसके लिए उन्होंने 206 पारियां ली थी।

इसके अलावा बाबर आजम पाकिस्तान के लिए सबसे कम पारियों में इस उपलब्धि को हासिल करने के मामले में नंबर 1 बन गए हैं। इसके पहले ये रिकॉर्ड जावेद मियांदाद के नाम पर था, जिन्होंने 248 इनिंग में 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें