Search
Close this search box.

विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ बाबर आजम ने रचा इतिहास, रोहित को भी पछाड़ा, बने नंबर 1

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

पाकिस्तान और यूएसए (PAK vs USA) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने इतिहास रच दिया है। अमेरिका से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए। बाबर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 44 रन बनाए। इस पारी के दम पर बाबर आजम ने एक ही मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़ दिया।

कोहली-रोहित को पछाड़ बाबर आजम ने इतिहास रचा

बाबर आजम ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। 118 मैचों में 4038 रनों के साथ कोहली टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर वन बल्लेबाज थे। 120 मैचों में 4067 रन बनाकर इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर अब बाबर ने कब्जा कर लिया है।

बता दें कि बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल रोहित शर्मा ने 4000 रन पूरे किए थे। 4026 रनों के साथ वह सर्वाधिक टी20I रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए थे। 44 रनों की पारी खेल बाबर ने रोहित को भी पीछे छोड़ दिया है।

वर्ल्ड रिकॉर्ड पर बाबर आजम का कब्जा

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम हो गया है। 120 मैचों की 113 पारियों में बाबर ने 4067 रन बना लिए हैं। उनके नाम तीन शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं। 118 टी20आई मुकाबलों में 4038 रन बनाने वाले विराट कोहली दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। 152 मैचों में पांच शतक और 30 अर्धशतक की मदद से 4026 रन बनाने वाले रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर फिसल गए। टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाजमैचपारीऔसतरन
बाबर आजम12011341.084067
विराट कोहली11811051.114038
रोहित शर्मा15214432.204026
पॉल स्टर्लिंग14314227.413591
मार्टिन गप्टिल 12211831.813531
मोहम्मद रिजवान998648.663212
डेविड वॉर्नर10410433.923155
एरॉन फिंच10310334.283120
जोस बटलर11710735.463050
केन विलियमसन898733.962547

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें