पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों नई-नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जमाते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किए। अब बाबर आजम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंजमाम-उल-हक को पीछे छोड़ दिया।
इतना ही नहीं वे सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाले कप्तानों में सरफराज अहमद से भी आगे निकल गए हैं। अब बाबर के निशाने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कप्तानी रिकॉर्ड आ गया है।
बाबर आजम के निशाने पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 10 विकेट की जीत के बाद बाबर आजम पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक टी20 जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में ये पाकिस्तान की 30वीं जीत थी। इसके पहले ये रिकॉर्ड सरफराज अहमद के पास था, जिन्होंने टीम को 29 मैच जिताए थे।
इतना ही नहीं उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। कोहली के नाम पर भी 50 मैचों में 30 जीत दर्ज है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में एक मैच और जीतते ही बाबर आजम विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
यही नहीं अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दोनों मैचों में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ता है और बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान अगले दोनों मैच जीत लेती है। तब 32 जीत के साथ बाबर आजम सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय जीतने वाले कप्तानों में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 40 मैचों में से 31 मैच जीते हैं।