HomeIndia Women TeamIND W vs AUS W: भारत का 3-0 से सफाया, Phoebe Litchfield...

IND W vs AUS W: भारत का 3-0 से सफाया, Phoebe Litchfield के दम पर 190 रन से जीती ऑस्ट्रेलिया वूमेन

IND W vs AUS W: भारत का 3-0 से सफाया, Phoebe Litchfield के दम पर 190 रन से जीती ऑस्ट्रेलिया वूमेन
IND W vs AUS W: भारत का 3-0 से सफाया, Phoebe Litchfield के दम पर 190 रन से जीती ऑस्ट्रेलिया वूमेन

India Women vs Australia Women 3rd ODI ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत के विरुद्ध तीसरा वनडे 190 रनों से जीत लिया है। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने फोएबे लिचफ़ील्ड (Phoebe Litchfield) के शतक और एलिसा हीली की फिफ्टी के दम पर 7 विकेट पर 338 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 32.4 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

- Advertisement -

190 रनों की इस शानदार जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने सीरीज 3-0 से जीत ली है। उन्होंने पहला वनडे 6 विकेट और दूसरा वनडे 3 रन से जीता था।

338 रनों के जवाब में 148 रन बनाकर ढेर भारत

तीसरा वनडे जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने भारतीय टीम के सामने 339 रनों का मुश्किल टारगेट रखा था। इतने बड़े लक्ष्य के दबाव में भारतीय पारी शुरू से ही बिखरती चली गई। देखते ही देखते भारत महिला टीम 32.4 ओवर में 148 रन जोड़कर ऑलआउट हो गई। स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली। जबकि जेमिमाह रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने 25-25 रन बनाए।

मेहमान टीम की तरफ से जॉर्जिया वेयरहेम ने 23 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। मेगन शूट, अलाना किंग और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि एशले गार्डनर ने एक विकेट हासिल किया

- Advertisement -

फोएबे लिचफ़ील्ड (Phoebe Litchfield) के दम पर ऑस्ट्रेलिया 338/7

ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफ़ील्ड पूरी सीरीज में शानदार लय में नजर आईं। उन्होंने सीरीज में लगातार तीसरी बार पचास प्लस की पारी खेली। पहले वनडे में उनके बल्ले से 78 और दूसरे वनडे में 63 रन की पारी निकली थी। इस उन्होंने सारी कसर पूरी करते हुए तीसरे अर्धशतक ओ शतक में तब्दील कर दिया।

लिचफ़ील्ड ने 125 गेंदों 119 रन बनाए। उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का लगाया। 20 वर्षीय बाएं हाथ की बल्लेबाज का ये दूसरा वनडे शतक है। लिचफिल्ड का साथ एलिसा हीली ने 82 रनों की कप्तानी खेल कर निभाया। दोनों ने 189 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इसके अलावा एशले गार्डनर ने 30, अलाना किंग ने 26 और एनाबेल सदरलैंड ने 23 रनों की छोटी लेकिन कीमती पारियां खेली।

ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटील ने 10 ओवर में 57 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज अमनजोत कौर ने 2 और पूजा वस्त्रकर व दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता हाथ लगी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर