ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पर्थ टेस्ट में 164 रनों से करारी शिकस्त दी। वे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गए हैं। पहली पारी में 204 और दूसरी पारी में 104 रनों का शतक लगाने वाले मार्नस लाबुशेन प्लेयर ऑफ द मैच बने। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की जीत में ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लियॉन ने कुल 8 विकेट झटके।
नाथन लियॉन का 21वां फाइव विकेट हॉल
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियॉन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में लियॉन का ये 21वां फाइव विकेट हॉल है। जबकि 111 टेस्ट की 209 पारियों में उन्होंने आठवीं बार 6 या उससे अधिक विकेट झटके। एक पारी में उनके बेस्ट आंकड़े 50 रन पर 8 विकेट हैं, जो उन्होंने साल 2017 में भारत के विरुद्ध हासिल किए थे।
आर अश्विन पीछे छूटे
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की टॉप-10 लिस्ट में नाथन लियॉन ने भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन और साउथ अफ्रीका के पेसर डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के पहले लियॉन के खाते में 438 विकेट थे। वे सूची में दसवें स्थान पर थे।
अब 446 विकेट के साथ वे टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं। वहीं आर अश्विन 86 टेस्ट की 162 पारियों में 442 विकेट के साथ नौवें और डेल स्टेन 93 टेस्ट की 171 पारियों में 439 विकेट के साथ दसवें नंबर पर फिसल गए हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
मुथैया मुरलीधरन- 800 (विकेट)
शेन वॉर्न- 708
जेम्स एंडरसन- 668
अनिल कुंबले- 619
स्टुअर्ट ब्रॉड- 566
ग्लेन मैक्सवेल- 563
कर्टनी वॉल्श- 519
नाथन लियॉन- 442
आर अश्विन- 442
डेल स्टेन- 439