Search
Close this search box.

AUS vs PAK DAY 2: बारिश के कारण 46 ओवर में दूसरा दिन खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 116/2, 197 रन से पीछे

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
AUS vs PAK DAY 2: बारिश के कारण 46 ओवर में दूसरा दिन खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 116/2, 197 रन से पीछे
AUS vs PAK DAY 2: बारिश के कारण 46 ओवर में दूसरा दिन खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 116/2, 197 रन से पीछे

Australia vs Pakistan 3rd Test, Day 2 ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन केवल 46 ओवर का खेल हो पाया। मेलबर्न में लगातार बारिश के कारण अंपायर्स को 47 ओवर बाद मजबूरन खेल रोक देना पड़ा। मार्नस लाबुशेन 23 और स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। मेजबान टीम पाकिस्तान से अभी 197 रन से पीछे चल रही है।

6/0 के स्कोर से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 70 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर का विकेट गंवाया। 34 रन बनाने के बाद वॉर्नर आग़ा सलमान की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद आमेर जमाल ने सेट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के रूप में पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। जमाल का शिकार होने के पहले ख्वाजा ने 143 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली।

47 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। लाबुशेन (23) और स्मिथ (6) क्रीज पर मौजूद हैं। आमेर जमाल और आग़ा सलमान ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

AUS vs PAK: इस प्रकार रही पाकिस्तान की पहली पारी

पहले दिन की बात करे तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। 77.1 ओवर में उन्होंने 313 रन बोर्ड पर लगाए थे। मोहम्मद रिजवान ने 88, आमेर जमाल ने 82 और आगा सलमान ने 53 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान शान मसूद ने 35 और बाबर आजम ने 26 रन का योगदान दिया।

पैट कमिन्स ने लगातार तीसरा फाइव विकेट हॉल किया। उन्होंने 18 ओवर में 61 रन देकर 5 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क के खाते में 2 विकेट आए। जोश हेजलवुड, नाथन लियॉन और मिचेल मार्श को एक-एक विकेट मिला।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें