Search
Close this search box.

AUS vs NZ 3RD ODI: स्टीव स्मिथ ने ठोका धमाकेदार शतक, तोड़ा गंभीर का रिकॉर्ड, अब खतरे में रोहित का रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
AUS vs NZ 3RD ODI: स्टीव स्मिथ ने ठोका धमाकेदार शतक, तोड़ा गंभीर का रिकॉर्ड, अब खतरे में रोहित का रिकॉर्ड
AUS vs NZ 3RD ODI: स्टीव स्मिथ ने ठोका धमाकेदार शतक, तोड़ा गंभीर का रिकॉर्ड, अब खतरे में रोहित का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ 3RD ODI) के बीच तीसरे वनडे में स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के बल्ले से धमाकेदार शतक देखने को मिला। उन्होंने 131 बॉल में 105 रन बनाए। इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला। वनडे में स्मिथ का ये 12वां सैकड़ा है। उनकी इस शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 267 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसी के साथ स्मिथ ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

स्टीव स्मिथ ने तोड़ा गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गौतम गंभीर को पछाड़ दिया है। 136 वनडे मैचों में स्मिथ का ये 12वां शतक था। जबकि गंभीर ने 147 मैचों में 11 शतक लगाए थे। गंभीर के अलावा स्मिथ दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में मार्वन अटापट्टु, जॉनी बेयरस्टो, मोहम्मद हफीज समेत और भी कई खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं। इन सभी के नाम वनडे में 11 शतक दर्ज हैं।

खतरे में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर स्टीव स्मिथ ने 40 शतक पूरे किए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में मैथ्यू हेडन और रॉस टेलर की बराबरी कर ली है। अब स्मिथ की नजरें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिकॉर्ड पर है। रोहित ने 408 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 41 शतक लगाए हैं। अब रोहित के 41 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए स्मिथ को केवल 2 शतकों की जरूरत है।

रोहित ने टेस्ट में 8, टी20 में 4 और वनडे में 29 शतक लगाए हैं। जबकि स्मिथ ने टेस्ट में 28 और वनडे में 12 बार सौ रनों का आंकड़ा पार किया है। उनके नाम टी20 में एक भी शतक नहीं है। सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका हाई स्कोर 90 रनों का रहा है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें