IND vs AUS: भारत की 9 विकेट से शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया WTC के फाइनल में, देखें भारत का फाइनल का गणित

IND vs AUS: भारत की 9 विकेट से शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया WTC के फाइनल में, देखें भारत का फाइनल का गणित
IND vs AUS: भारत की 9 विकेट से शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया WTC के फाइनल में, देखें भारत का फाइनल का गणित

ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की भी कर ली है। 4 टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में मेजबान भारत अब भी 2-1 से आगे है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

9 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 76 रनों के लक्ष्य को बिना किसी खास परेशानी के केवल एक विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी की दूसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा (0) का विकेट खोने के बाद मेहमानों ने कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। ट्रेविस हेड 49 और मार्नस लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसके पहले 88 रनों की बढ़त के बाद कंगारू टीम ने टीम इंडिया की दूसरी पारी 163 रन ढेर कर दी थी। बता दें कि टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। जवाब में 197 बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने 88 रनों की बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 8 विकेट समेत कुल 11 विकेट लेने वाले नाथन लियॉन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

टीम इंडिया के लिए जीत जरूरी

ऑस्ट्रेलिया की टीम 68.52 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। वहीं भारत को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। चौथा टेस्ट जीतने पर भारत 62.50 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ फाइनल में जगह पक्की कर लेगा।

अगर भारत अहमदाबाद में चौथा टेस्ट हार जाता है, तब भारत को दुआ करनी होगी कि श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ दो में से कम से कम एक टेस्ट हार जाए।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।