Search
Close this search box.

World Cup 2023 Semi-final: SA को 3 विकेट से पछाड़ 8वीं बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया, रविवार को IND vs AUS फाइनल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
World Cup 2023 Semi-final: SA को 3 विकेट से पछाड़ 8वीं बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया, रविवार को IND vs AUS फाइनल
World Cup 2023 Semi-final: SA को 3 विकेट से पछाड़ 8वीं बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया, रविवार को IND vs AUS फाइनल

AUS vs SA World Cup 2023 Semi-final: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली है। साउथ अफ्रीका के 213 रनों के लक्ष्य को कंगारु टीम ने 7 विकेट गंवाकर 47.2 ओवर में पूरा कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने 8वीं बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। 2023 के पहले ऑस्ट्रेलिया 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के विश्व कप का फाइनल में पहुंचा था। जिसमें वे 5 (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) बार विश्व चैंपियन बने।

रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी

भले ही प्रोटियाज ने 212 रनों का छोटा स्कोर बोर्ड पर लगाया। लेकिन उन्होंने 213 के लक्ष्य तक पहुंचने में ऑस्ट्रेलिया के पसीने छूटा दिए। दक्षिण अफ्रीका ने कंगारू बल्लेबाजों को पूरे मैच में परेशान रखा। नतीजतन ऑस्ट्रेलिया ने 213 रनों का लक्ष्य हासिल करते-करते 7 विकेट और 47 ओवर खो दिए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 48 गेंदों में 62 रन मारे। उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े। डेविड वॉर्नर ने 29, स्टीव स्मिथ ने 30 और जोश इंग्लिश ने 28 रनों की बहुमूल्य पारियां खेली। अंत में मिचेल स्टार्क और पेट कमिन्स ने 22 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को विजयी बना दिया। कमिन्स 14 और स्टार्क 16 रन पर नाबाद रहे।

साउथ अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोयट्जी और तबरेज शामसी ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किए। कगिसो रबाडा, एडेन मारक्रम और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया।

212 के स्कोर में डेविड मिलर का शतक

डेविड मिलर के शतक के दम पर साउथ अफ्रीका 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल हो पाया। एक वक्त पर 24 रन पर 4 विकेट खोने के बाद अफ्रीका का 100 के स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। तब हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने पांचवें विकेट के लिए 113 गेंदों में 95 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा।

ट्रेविस हेड ने क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर साझेदारी को तोड़ा। क्लासेन 47 रन बनाकर आउट हुए। इधर मिलर ने 6वां वनडे शतक पूरा करते हुए 116 गेंदों में 101 रन बनाए। उनकी ये पारी 8 चौके और 5 छक्कों से सराबोर रही। 19 रन बनाने वाले गेराल्ड कोइट्जी अफ्रीकी पारी के तीसरे सफल बल्लेबाज रहे।

मिचेल स्टार्क और पेट कमिन्स ने 3-3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 62 रनों के अलावा 2 विकेट झटकने वाले ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच बने।

19 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया खिताबी जंग

साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में प्रवेश पाने वाली दूसरी टीम बन गई है। बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 70 रनों से शिकस्त देकर भारत ने फाइनल का टिकट कटाया था।

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया 19 नवंबर, रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी लड़ाई लड़ेंगे। वर्ल्ड कप के इतिहास में ये दूसरा मौका होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में एक दूसरे के सामने होंगे। इसके पहले विश्व कप 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन के विशाल अंतर से पराजित किया था।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें