Search
Close this search box.

पैट कमिन्स ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
पैट कमिन्स ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज
पैट कमिन्स ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

Pat Cummins record in World Test Championship ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट (Australia vs Pakistan 3rd Test) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पैट कमिन्स ने सीरीज में लगातार तीसरा फाइव विकेट हॉल किया। इस घातक गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान की पहली पारी में 9 विकेट पर 277 रन बनाकर संघर्ष कर रही है। कमिन्स ने 15 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट लिए।

इस फाइव विकेट हॉल के साथ ही पैट कमिन्स ने इतिहास रच दिया है। वे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 38 टेस्ट की 69 पारियों में 163 विकेट अपने नाम किए। WTC में कमिन्स ने 8वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया। उन्होंने ऑफ स्पिनर नाथन लियॉन को पीछे छोड़ कर पहला स्थान हासिल किया। लियॉन ने 39 टेस्ट की 69 पारियों में 162 विकेट लिए थे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज आर अश्विन हैं। 30 टेस्ट मैचों की 148 पारियों में अश्विन 148 विकेट चटका चुके हैं। इसके बाद 134 विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड चौथे और 133 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क पांचवें पायदान पर हैं।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीमैचपारीऔसतविकेट
पैट कमिन्स386922.17163
नाथन लियॉन396928.44162
आर अश्विन305719.66148
स्टुअर्ट ब्रॉड336324.09134
मिचेल स्टार्क346426.55133
कगिसो रबाडा244122.65111
टिम साउदी265226.11110
जेम्स एंडरसन315623.23102
शाहीन अफरीदी244127.2391
जैक लीच264335.1288

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें