HomeAsia Cup 2023Asia Cup 2023 IND vs PAK: विराट कोहली के निशाने पर वर्ल्ड...

Asia Cup 2023 IND vs PAK: विराट कोहली के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड, नंबर 1 बनने को तैयार

Asia Cup 2023 IND vs PAK: विराट कोहली के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड, नंबर 1 बनने को तैयार
Asia Cup 2023 IND vs PAK: विराट कोहली के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड, नंबर 1 बनने को तैयार

एशिया कप 2023 के लीग स्टेज के दौरान खेला गया भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से धोया और सुपर 4 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया। अब सुपर 4 स्टेज में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से 10 सितंबर को कोलंबो में खेलेगा।

बता दें पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में कोहली महज 4 रन बनाने के बाद शाहीन अफरीदी का शिकार बन गए थे। अब 10 तारीख को पाकिस्तान से होने वाले मैच में रनमशीन विराट कोहली की निगाहें एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी। दरअसल कोहली ने 277 वनडे मैचों की 266 पारियों में 12902 रन बना लिए हैं। वे 46 शतक और 65 फिफ्टी भी जड़ चुके हैं।

- Advertisement -

अब 98 रन बनाते ही कोहली वनडे करियर में 13 हजार रन पूरे कर लेंगे। सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या के बाद कोहली 13000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

इतना ही नहीं 98 रन बनाते ही कोहली वनडे में सबसे तेज 13 हजार रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है, जिन्होंने 2004 में 321 पारियों में 13 हजार रनों का आंकड़ा छुआ था।

सचिन के बाद रिकी पोंटिंग का नंबर आता है जिनको इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 341 पारियां लगी थी। वहीं 13000 रनों के लिए संगाकारा ने 363 और जयसूर्या ने 416 इनिंग खेली थी। अब 266 पारियों में 12902 रन बना चुके कोहली के पास केवल 267 पारियों में इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर