Search
Close this search box.

एशिया कप 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, समराविक्रमा-असलंका की फिफ्टी, पथिराना को 4 विकेट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
एशिया कप 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, समराविक्रमा-असलंका की फिफ्टी, पथिराना को 4 विकेट
एशिया कप 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, समराविक्रमा-असलंका की फिफ्टी, पथिराना को 4 विकेट

एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया है। पल्लेकेले में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 165 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को श्रीलंका ने 5 विकेट और 66 गेंद शेष रहते पूरा कर लिया।

पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश 164 पर ढेर

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 42.4 ओवर में 164 रन बनाकर ढेर हो गई। नजमुल हुसैन शांतो ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। जबकि तौहिद हृदोय ने 20, मोहम्मद नईम ने 16 और मुशफिकुर रहीम ने 13 रनों की पारी खेली। बाकी के खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।

मथीशा पथिराना ने 7.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट निकाले। वहीं महीश तीक्षना ने 2 विकेट अपने नाम किए।

श्रीलंका की जीत में समराविक्रमा-असलंका की फिफ्टी

बांग्लादेश के 165 रनों के टारगेट को श्रीलंका ने सदीरा समराविक्रमा के अर्धशतक की बदौलत 39 ओवर में 5 विकेट के नुसकन पर पूरा कर लिया। समराविक्रमा ने 77 गेंदों में 6 चौके की मदद से 54 रन की इनिंग खेली। इसके अलावा चरिथ असलंका के बल्ले से 62 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी निकली।

बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 2 विकेट झटके। तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मेहीदी हसन को एक-एक विकेट मिला।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें