एशिया कप 2023 सुपर 4 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो की मेजबानी में खेला गया। इस मैच को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 228 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया है। टॉस पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हुए। अय्यर की जगह केएल राहुल और शमी की जगह बुमराह को खिलाया गया। जबकि पाकिस्तान की टीम बिना बदलाव के उतरी।
पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 121 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। रोहित ने 49 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के मारे। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने 10 चौके की मदद से 52 गेंदों में 58 रन बनाए। भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे। कोहली 8 और राहुल 17 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी बारिश के चलते खेल रोक दिया गया और दूसरे दिन रिजर्व-डे पर मैच वहीं से शुरू हुआ।
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज विराट कोहली-केएल राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया और तीसरे विकेट के लिए 194 गेंदों में 233 रन जड़ दिए। कोहली ने 47वां शतक जड़ते हुए 94 गेंदों में 122 रन ठोके। इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के निकले। उधर केएल राहुल 106 गेंदों मे 111 रन बनाकर छठवां वनडे शतक पूरा किया। राहुल ने 12 चौके और 2 छक्के लगाए। 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 2 विकेट 356 रनों पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जबकि बुमराह, पांड्या और शार्दूल को एक-एक विकेट मिला।
अंकतालिका में पहले स्थान पर भारत
228 रनों की इस धमाकेदार जीत के बाद भारत सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 बन गया है। 1 मैच में भारत के 2 अंक हो गए हैं। वहीं 2 पॉइंट्स के साथ श्रीलंका दूसरे स्थान पर आ गया है। करारी हार के बाद पाकिस्तान 2 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर फिसल गया है। अपने दोनों मैच हारने के बाद बांग्लादेश चौथे पायदान पर है।