Search
Close this search box.

एशिया कप 2022: विकेटों का दोहरा शतक लगाने के करीब युजवेंद्र चहल, अगले मैच में 3 शिकार की जरूरत

एशिया कप 2022: विकेटों का दोहरा शतक लगाने के करीब युजवेंद्र चहल, अगले मैच में 3 शिकार की जरूरत
एशिया कप 2022: विकेटों का दोहरा शतक लगाने के करीब युजवेंद्र चहल, अगले मैच में 3 शिकार की जरूरत

भारतीय टीम (Team India) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 में कदम रख चुकी है। उन्होंने शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट और फिर हांगकांग (Hong Kong) को 40 रनों से शिकस्त दी थी। फिलहाल वे टूर्नामेंट में अजेय बने हुए हैं। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 4 सितंबर को सुपर-4 में होगा। इस मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होना लगभग तय है।

युजवेंद्र चहल 200 विकेट पूरे करने के करीब

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 197 विकेट हासिल कर चुके हैं। अब उनको 200 विकेटों का आंकड़ा छूने के लिए 3 विकेट की जरूरत है। अगर अगले मुकाबले में चहल तीन विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वे 200 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारत के नौवें स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे। बता दें कि चहल सबसे अधिक टी20I विकेट लेने वाले भारतीय हैं।

पिछले दोनों मैचों में खाली हाथ रहे चहल

एशिया कप 2022 के दोनों मैचों में युजवेंद्र चहल को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चहल ने 4 ओवर में 32 और हांगकांग के खिलाफ दूसरे मैच में 4 ओवर में 18 रन खर्च किए थे। लेकिन दोनों ही दफा उनको एक भी सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि इंग्लैंड के विरुद्ध हालिया टी20 श्रृंखला में वे अच्छी लय में थे। उम्मीद है कि अगले मैच में चहल फॉर्म में वापसी करते हुए नजर आएंगे।

युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल करियर

नामचीन गेंदबाजों में शुमार युजवेंद्र चहल ने अपने अंतरराष्ट्रीय जीवन के 131 मैचों में 25.67 की औसत से 197 विकेट लिए हैं। 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन पर 6 विकेट उनके एक पारी में सबसे बेहतरीन आंकड़े हैं। 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय में चहल ने 79 विकेट चटकाए हैं। वहीं 67 वनडे मैचों में उन्होंने 118 विकेट लिए हैं।