Search
Close this search box.

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ 38 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, रोहित के बाद करेंगे बड़ा धमाल

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ 38 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, रोहित के बाद करेंगे बड़ा धमाल
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ 38 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, रोहित के बाद करेंगे बड़ा धमाल

रनमशीन विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। एशिया कप के मौजूदा संस्करण के पिछले दोनों मैचों में उन्होंने लगातार फिफ्टी लगाई। हांगकांग के खिलाफ 59 तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 60 रन उनके बल्ले से निकले। टीम इंडिया (Team India) की तरफ से इस टूर्नामेंट में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 6 सितंबर को होने वाले मुकाबले में विराट कोहली टी20 के एक और बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं।

श्रीलंका के खिलाफ कोहली के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया को सुपर-4 का अपना दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 6 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) से एक और शानदार पारी की दरकार होगी। अगर विराट इस मैच में 38 रन बना देते हैं, तो वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रन पूरे कर लेंगे।

अभी कोहली ने 102 मैचों की 94 पारियों में 50.91 की औसत से 3462 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 94 रनों की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 32 अर्धशतक लगाए हैं।

रोहिर शर्मा 3500 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3500 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल अब तक केवल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने किया है। रोहित ने 135 मैचों की 127 इनिंग में 31.96 की औसत से 3548 रन अपने नाम किए हैं। इन 127 पारियों में रोहित 4 शतक समेत 27 अर्धशतक लगा चुके हैं।

अब श्रीलंका के विरुद्ध अगर विराट कोहली 38 रन बनाने वाले सफल रहते हैं, तो वे रोहित के बाद इस कारनामे को करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली के अलावा न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल भी 3500 टी20I रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। इस रिकॉर्ड हासिल करने के लिए गप्टिल को केवल 3 रन चाहिए।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो