Search
Close this search box.

Asia Cup 2022 Super 4: श्रीलंका ने अफगानिस्तान से लिया बदला, 4 विकेट से जीता सुपर-4 का पहला मुकाबला

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Asia Cup 2022 Super 4: श्रीलंका ने अफगानिस्तान से लिया बदला, 4 विकेट से जीता सुपर-4 का पहला मुकाबला
Asia Cup 2022 Super 4: श्रीलंका ने अफगानिस्तान से लिया बदला, 4 विकेट से जीता सुपर-4 का पहला मुकाबला

श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 (Asia Cup 2022 Super 4) का आगाज जीत के साथ किया है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान के हाथों मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया। श्रीलंका ने अफगानिस्तान (SL vs AFG) के 176 रनों का टारगेट 4 विकेट और 5 बॉल बाकी रहते पूरा कर लिया। इसके पहले अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों के सामने जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य रखा था।

4 विकेट से जीता श्रीलंका

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को टूर्नामेंट की पहली हार थमाते हुए सुपर-4 के पॉइंट्स टेबल में 2 अंक हासिल किए। मेजबान टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। विशाल रन चेज में पाथुम निशांका और कुसल मेंडिस ने 39 बॉल में 62 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। निशांका 28 बॉल में 35 रन बनाकर मुजीब उर रहमान का शिकार बने।

वहीं कुसल मेंडिस ने 189 की स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 19 गेंदों में 36 रन जड़े। इसके अलावा दानुष्का गुनातिलिका ने 20 गेंदों में 33 रनों की इनिंग खेली। बाकी का काम भानुका राजपक्षे ने 14 बॉल में 31 रनों की पारी खेलकर कर दिया। इन सबके अलावा वानिंदु हसरंगा ने 16 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान और नवीन-उल-हक ने 2-2 विकेट झटके। जबकि राशिद खान और मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट लिया।

गुरबाज के दम पर अफगानिस्तान ने जड़े 175 रन

अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की तूफ़ानी पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। गुरबाज ने टी20 अंतरराष्ट्रीय जीवन पांचवां अर्धशतक जड़ते हुए 45 गेंदों में 84 रनों की दमदार पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के देखने को मिले।

गुरबाज ने महज 22 बॉल में पचासा जड़ा। उनके अलावा इब्राहिम जादरान ने 38 गेंदों में 40 रन बनाए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 37 रन के बदले 2 शिकार किए। इसके अलावा एम तीक्ष्णा और असिथा फर्नांडो को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें