Search
Close this search box.

एशिया कप 2022, SL vs BAN: वानिंदु हसरंगा ने किया कमाल, अश्विन समेत एक साथ 6 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड किए ध्वस्त

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
एशिया कप 2022, SL vs BAN: वानिंदु हसरंगा ने किया कमाल, अश्विन समेत एक साथ 6 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड किए ध्वस्त
एशिया कप 2022, SL vs BAN: वानिंदु हसरंगा ने किया कमाल, अश्विन समेत एक साथ 6 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड किए ध्वस्त

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के पांचवे मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए अफिफ हुसैन ने 39 और मेहीदी हसन ने 38 रनों की पारी खेली। वहीं वानिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने ने 2-2 विकेट लिए। दूसरा विकेट लेते ही वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने टीम इंडिया के आर अश्विन (R Ashwin) का बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है।

वानिंदु हसरंगा ने तोड़ा आर अश्विन का रिकॉर्ड

श्रीलंका के दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर में 41 रन खर्च करते हुए 2 सफलताएं हासिल की। उन्होंने पहले मेहीदी हसन और फिर महमुदुल्लाह को अपना शिकार बनाया। दूसरा विकेट लेते ही हसरंगा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आर अश्विन ने 54 टी20I मैचों में 64 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 40 मैचों में 65 विकेट के साथ हसरंगा अब अश्विन से आगे निकल गए हैं। यही नहीं श्रीलंका के इस जादुई गेंदबाज ने अश्विन के साथ-साथ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन व इमरान ताहिर, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और ओमान के बिलाल खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। स्टेन के नाम टी20 में 64 और बाकी के गेंदबाजों के नाम 63-63 विकेट दर्ज हैं।

वानिंदु हसरंगा के टी20 इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

वानिंदु हसरंगा ने 40 टी20 मैचों में 14.41 की औसत से 65 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। 9 रन पर 4 विकेट का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भारत के खिलाफ 2021 में आया था। उन्होंने 2 बार एक पारी में 4 विकेट का लेने का कारनामा किया है। 65 विकेट के साथ वे सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले चौथे श्रीलंकाई हैं। श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक टी20 विकेट का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने 107 विकेट लिए हैं।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें