Search
Close this search box.

IND-W vs SL-W: रोड्रिग्स-हेमलता के दम भारत ने जीत के साथ किया एशिया कप 2022 का आगाज, श्रीलंका को 41 रनों से हराया

IND-W vs SL-W: रोड्रिग्स-हेमलता के दम भारत ने जीत के साथ किया एशिया कप 2022 का आगाज, श्रीलंका को 41 रनों से हराया
IND-W vs SL-W: रोड्रिग्स-हेमलता के दम भारत ने जीत के साथ किया एशिया कप 2022 का आगाज, श्रीलंका को 41 रनों से हराया

भारतीय महिला (India Women) टीम ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज जीत के साथ किया है। उन्होंने श्रीलंका की महिला (Sri Lanka Womens) को 41 रनों से पराजित कर दिया। टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए जेमिमाह रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) की 76 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 150 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका की टीम 18.2 ओवर में 109 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई।

109 रनों पर सिमटा श्रीलंकाई पारी

भारत के 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की महिला टीम 18.2 ओवर में 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। उनके लिए हसिनी परेरा ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली। वहीं सलामी बैटर हर्षिता समारविक्रमा ने 26 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ी के अलावा श्रीलंका के लिए और कोई कुछ खास योगदान नहीं दे पाया। नतीजतन श्रीलंका की टीम लक्ष्य से 41 रन दूर रह गई।

दयालन हेमलता ने 2.2 ओवर में 15 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकर ने दो-दो विकेट लिए। जबक एक विकेट राधा यादव को मिला।

जेमिमाह रोड्रिग्स ने संभाली भारतीय पारी

भारतीय महिला टीम ने 23 रन के स्कोर पर शेफाली वर्मा (10) और स्मृति मंधाना (6) के रूप में दोनों ओपनर्स के विकेट खो दिए थे। तब जेमिमाह रोड्रिग्स ने हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 गेंदों में 92 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। हरमनप्रीत (33) के विकेट के साथ इस साझेदारी पर चमारी अटापट्टु ने विराम लगाया। इसके बाद कुछ देर बाद रोड्रिग्स भी आउट हो गई। उन्होंने 53 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की सहायता से 76 रनों की पारी खेली।

श्रीलंका विमेंस के लिए ओशादी रनसिंघे ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि सुगंदिका कुमारी और चमारी अटापट्टु ने एक-एक विकेट लिए।