IND vs PAK: विराट कोहली ने रचा इतिहास, किया अनोखा कारनामा, भारतीय इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा

IND vs PAK: विराट कोहली ने रचा इतिहास, किया अनोखा कारनामा, भारतीय इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा
IND vs PAK: विराट कोहली ने रचा इतिहास, किया अनोखा कारनामा, भारतीय इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा

एशिया कप 2022 (Asia Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय ने टॉस जीत लिया है। भारत की तरफ से इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, समेत कई बड़े नामों की वापसी हुई है। इन सब के बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वापसी करते ही इतिहास रच दिया है।

विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

विराट कोहली का ये 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच है। इसी के साथ कोहली तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे और टेस्ट) में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। जबकि इस कारनामे को करने वाले वे दुनिया के केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने टी20I में 100, वनडे में 262 और टेस्ट में 102 मैच खेलकर इस खास उपलब्धि को हासिल किया।

कोहली से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर ने तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने का कमाल किया है। टेलर के नाम 102 टी20I, 236 वनडे और 112 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।

तीनों फॉर्मेट में 100 मैच पूरे करने वाले खिलाड़ी

रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)- 102 टी20, 236 वनडे, 112 टेस्ट

विराट कोहली (भारत)- 100 टी20, 262 वनडे, 102 टेस्ट

100 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले दूसरे भारतीय

किंग कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 133 टी20 खेले हैं। इसके अलावा विराट 14वें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सौ टी20 खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल खेलने के वाले प्लेयर्स में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद एमएस धोनी का नंबर आता है। धोनी ने 98 मैच खेले हैं। इसके बाद 78 मैच खेलने वाले सुरेश रैना चौथे और 72 मैच खेलने वाले स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं।

100 टी20I खेलने वाले भारतीय प्लेयर

रोहित शर्मा- 132

विराट कोहली- 100

एमएस धोनी- 98

सुरेश रैना- 78

भुवनेश्वर कुमार- 72

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment