Asia Cup 2022, IND vs HK: हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम से हार्दिक पांड्या बाहर, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Asia Cup 2022, IND vs HK: हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम से हार्दिक पांड्या बाहर, इस खिलाड़ी की हुई वापसी
Asia Cup 2022, IND vs HK: हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम से हार्दिक पांड्या बाहर, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम पाकिस्तान (IND vs PAK) को हराने के बाद एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 में प्रवेश करने के बेहद करीब पहुंच गई है। आज हांगकांग के खिलाफ मुकाबला जीतने पर टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर अगले चरण के लिए क्वालिफाई कर लेगी। बता दें कि हांगकांग चार टीमों के बीच आयोजित क्वालिफायर राउंड की विजेता टीम है।

ऐसे में रोहित की सेना निजाकत खान (Nizakat Khan) की अगुवाई वाली हांगकांग को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। बता दें कि भारत और हांगकांग (IND vs HK) के बीच अभी तक कोई भी टी20 मैच नहीं हुआ है। हालांकि दोनों पक्षों के बीच एशिया कप (2008, 2018) में दो वनडे खेले गए हैं। दुबई में खेला गया आखिरी वनडे भारत ने 26 रनों जीता था।

निजाकत खान ने टॉस जीता

हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया है। उधर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस जीतकर वे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। बता दें कि पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी थी।

भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव

हांगकांग के विरुद्ध होने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले मैच के नायक हार्दिक पांड्या आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। रोहित के अनुसार हार्दिक भारत के बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उन्हें इस में आराम दिया गया है। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है।

हांगकांग के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment