Search
Close this search box.

Asia Cup 2022: हो गया सभी टीमों का ऐलान, एशिया कप के लिए घोषित पांचों टीमों पर एक नजर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Asia Cup 2022: हो गया सभी टीमों का ऐलान, एशिया कप के लिए घोषित पांचों टीमों पर एक नजर
Asia Cup 2022: हो गया सभी टीमों का ऐलान, एशिया कप के लिए घोषित पांचों टीमों पर एक नजर

27 अगस्त से यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup) 2022 के लिए सभी टीमों का ऐलान हो गया। देश में आर्थिक उथल-पुथल के चलते श्रीलंका (Sri Lanka) ने सबसे आखिरी में टीम की घोषणा की। सबसे पहले पाकिस्तान (Pakistan) ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया था। बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। छठवीं टीम का चुनाव क्वालिफायर राउंड से होगा। क्वालिफायर मुकाबले (Asia Cup Qualifier 2022) 20 से 24 अगस्त तक यूएई, सिंगापूर, कुवैत और हांगकांग के बीच खेले जाएंगे।

इन 6 टीमों को तीन-तीन के 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और क्वालिफायर विजेता टीम को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल है। टूर्नामेंट का पहला मैच ग्रुप बी में श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) के बीच 27 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि ग्रुप ए का पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 28 अगस्त को होगा। वहीं 11 सितंबर को फाइनल मैच दुबई में आयोजित किया जाएगा।

एशिया कप 2022 के लिए घोषित सभी टीमों पर एक नजर

भारत (15)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

स्टैन्डबाई खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर

पाकिस्तान (15)

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, आसिफ अली, हैदर अली, हैरिस रौफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर

बांग्लादेश (17)

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमुदउल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद

अफगानिस्तान (16)

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजाई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारुकी, हशमतउल्लाह शाहिदी, हजरतउल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान, समीउल्लाह शीनवारी

रिजर्व: निजात मकसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ

श्रीलंका (20)

दासुन शनाका (कप्तान), दानुष्का गुनाथिलिका, पाथुम निशांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, अशेन बंडारा, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षना, जेफ्री वेंडरसे, प्रवीण जयाविक्रमा, दुशमंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मतीशा पथिराणा, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो, कासुन रजिथा

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें