Search
Close this search box.

WTC FINAL 2023: टीम इंडिया का ऐलान, लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे की वापसी, देखें 15 सदस्यीय टीम

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
WTC FINAL 2023: टीम इंडिया का ऐलान, लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे की वापसी, देखें 15 सदस्यीय टीम
WTC FINAL 2023: टीम इंडिया का ऐलान, लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे की वापसी, देखें 15 सदस्यीय टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC FINAL 2023) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है। बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार को टीम का ऐलान किया। टेस्ट स्क्वाड में दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वापसी हुई है।

बता दें कि रहाणे 2022 में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद ड्रॉप कर दिए गए थे। लेकिन IPL 2023 में शानदार फॉर्म ने रहाणे के लिए 15 महीने बाद टेस्ट के दरवाजे दोबारा खोल दिए हैं।

आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं अजिंक्य रहाणे

WTC FINAL 2023: टीम इंडिया का ऐलान, लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे की वापसी, देखें 15 सदस्यीय टीम
आईपीएल 2023 के 5 मैचों में अजिंक्य राहणे 200 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बना चुके हैं

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पीली जर्सी में अजिंक्य रहाणे जमकर रन बना रहे हैं। 5 मैचों में वे 52 की औसत और करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बटोर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 19 और 24 बॉल में 2 तेजतर्रार अर्धशतकीय पारियां (61 और 71 ) खेलीं हैं।

7-11 जून को लंदन में खेला जाएगा फाइनल

डब्ल्यूटीसी दूसरे चक्र का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। समय के भरपाई के लिए 12 जून को रिजर्व-डे भी रखा गया है।

WTC 2023 फाइनल के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनदकट

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें