Asia Cup 2022: बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 का टिकट कटाने वाली पहली टीम बनी अफगानिस्तान, देखें पॉइंट्स टेबल

Asia Cup 2022: बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 का टिकट कटाने वाली पहली टीम बनी अफगानिस्तान, देखें पॉइंट्स टेबल
Asia Cup 2022: बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 का टिकट कटाने वाली पहली टीम बनी अफगानिस्तान, देखें पॉइंट्स टेबल

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का तीसरा मैच ग्रुप बी में अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच खेला गया। इस मैच को अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) के दम पर 7 विकेट से जीत लिया। इस धमाकेदार जीत की बदौलत उन्होंने एशिया कप 2022 के सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है।

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट दी मात

श्रीलंका पर 8 विकेट की जीत के साथ एशिया कप के 15वें संस्करण का शानदार आगाज करने वाली अफगानिस्तान टीम ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया। उन्होंने बांग्लादेश को 7 विकेट से पराजित कर विजयी अभियान जारी रखा है।

मैच की बात करे तो टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रनों का स्कोर बनाया था। उनकी तरफ से मोसादेक हुसैन ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। जबकि अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और राशिद ने 3-3 विकेट चटकाए।

जवाब में अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस जीत में नजीबुल्लाह जादरान ने 17 गेंदों में 43 नाबाद रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं इब्राहिम जादरान ने 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी अफगानिस्तान

Asia Cup 2022: बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 का टिकट कटाने वाली पहली टीम बनी अफगानिस्तान, देखें पॉइंट्स टेबल
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, मैच 3 के बाद एशिया कप 2022 के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

बांग्लादेश को 7 विकेट से हराने के साथ ही अफगानिस्तान ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वे इस चरण तक पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। उन्होंने राउंड वन में लगातार दो मैच जीतकर ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल पर टॉप किया।

टूर्नामेंट के तीसरे मैच के बाद पॉइंट्स टेबल (ग्रुप बी) पर नजर डाले तो 2 मैच में 4 अंक और 2.467 के नेट रन रेट के साथ अफगानिस्तान ने पहले पायदान पर कब्जा किया। वहीं अपने-अपने मैच गंवाने वाली श्रीलंका और बांग्लादेश बिना किसी अंक के क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर रही। अब 31 अगस्त को भारत का मुकाबला हांगकांग के साथ है। अगर भारतीय टीम ये मैच जीत लेती है, तब वे सुपर-4 में प्रवेश पाने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment