![दूसरा वनडे: टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी का फैसला, भारत के इस युवा का डेब्यू दूसरा वनडे: टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी का फैसला, भारत के इस युवा का डेब्यू](https://ekcupcricket.com/wp-content/uploads/2019/01/ind-aus.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। ये दूसरा मौका है जब एरोन फिंच ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके पहले सिडनी में भी ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 34 रनों से हराया था।
एरोन फिंच के अनुसार “एडिलेड की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। पूरे दिन पिच एक जैसी रहने की संभावना है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर खड़ा करके विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का ये बेहतरीन मौका है। हमने पिछले मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था।”
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोम्ब, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मेक्सवेल, नाथन लियॉन, पीटर सिडल, झ्ये रिचर्डसन, जैसन बहेरेनडोर्फ
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि “ये पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार है। हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करते। बेशक सिडनी वनडे में हमसे कुछ गलतियां हुई पर ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हल्के में नहीं लिया जा सकता।”
भारत की ओर से प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव किया गया है। इस बदलाव के तहत तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है। मोहम्मद सिराज के वनडे करियर का ये पहला मैच होगा। जबकि हार्दिक पांडया की जगह टीम में शामिल किए गए ऑल राउंडर विजय शंकर को फिलहाल बाहर बैठना होगा। इसके अलावा युजवेंद्र चहल, केदार जाधव और खलील अहमद को बाहर बैठना पड़ा है।
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी