India T20I Squad 2025: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम में बड़े बदलाव किए हैं। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाकी के चारों मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने बताया कि 24 जनवरी को चेन्नई में अभ्यास के दौरान रेड्डी को साइड स्ट्रैन की समस्या का सामना करना पड़ा। जिसके चलते पूरी सीरीज से उनको बाहर होना पड़ा है। चोट से उबरने के लिए अब नीतीश रेड्डी बेंगलुरू स्थित NCA जाएंगे।
टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर है कि धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह भी चोटग्रस्त है। इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को पहले टी20 में फील्डिंग करते उनको पीठ चोट लगी थी। पीठ में अकड़न के कारण रिंकू सिंह दूसरे और तीसरे टी20 से बाहर हो गए हैं। फिलहाल वह बीसीसीआई मेडिकल टीम की कड़ी निगरानी में हैं।
शिवम दुबे और रमनदीप सिंह शामिल
नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी चार मैचों के लिए ऑलराउंडर शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को दल में शामिल किया है। दुबे ने अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रीलंका दौरे पर जुलाई 2024 में खेला था।
वहीं रमनदीप सिंह ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2024 को खेला था। जिसके बाद उनको इंग्लैंड टी20 से बाहर होना पड़ा। उन्होंने अभी तक भारत के दो टी20आई मैच खेला है, जिसकी एक पारी में उन्होंने 15 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी हासिल किया।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अपडेटेड टी20I टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह*, शिवम दुबे, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
(रिंकू सिंह चौथे और पांचवें टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे)