भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टी20 चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा। टॉस की बात की बात करें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग चुनते हुए इंग्लैंड को पहले बैटिंग का न्योता दिया है। चोट के चलते भारत की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। ऐसा ही हाल इंग्लैंड की प्लेइंग ग्यारह का भी है।
भारत की प्लेइंग में 2 बदलाव
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं। बता दें कि ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण मौजूदा सीरीज से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा रिंकू सिंह भी अगले दो मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वह पीठ में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में रेड्डी की जगह वॉशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह की जगह ध्रुव जूरेल आज का मैच खेल रहे हैं।
भारत की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, ध्रुव जूरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड की प्लेइंग XI पर एक नजर
आज की भिड़ंत के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में भी दो फेरबदल किए गए हैं। ऑलराउंडर जेकब बेटहेल और तेज गेंदबाज गस अटकिन्सन चेपॉक में होने वाले मैच का हिस्सा नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों के बड़े विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ और ब्राइडन कार्स को मौका दिया गया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवरटन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड