IND vs ENG: दूसरे टी20 में बन सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड, अर्शदीप-हार्दिक की नजर इतिहास रचने पर

Manoj Kumar

January 25, 2025

IND vs ENG: दूसरे टी20 में बन सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड, अर्शदीप-हार्दिक की नजर इतिहास रचने पर

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd T20) के बीच आज शनिवार को चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 मैच में रिकॉर्ड्स के ढेर लग सकते हैं। खासतौर पर क्रिकेट फैंस की निगाहें अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर रहेंगी। ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 में बड़ी उपलब्धि हासिल करने की दहलीज पर खड़े हैं। आइए जानते हैं वो कौन से बड़े रिकॉर्ड हैं, जिनको भारतीय खिलाड़ी आज दूसरे टी20 के दौरान बना सकते हैं।

IND vs ENG दूसरे टी20 में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

बाएं हाथ के फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह को टी20I में 100 विकेट पूरे करने के लिए केवल तीन विकेट की जरूरत है। यह एक ऐसा मुकाम है, जहां तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी अब तक पहुंचा नहीं है। ऐसे में तीन विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।

उधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी नंबर वन बनने के करीब हैं। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक टी20 विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 16-16 विकेट लिए हैं। इस स्थिति में एक विकेट चटकाते ही हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20आई विकेट लेने वाले भारतीय बन जाएंगे।

उपकप्तान अक्षर पटेल के नाम टी20I में 498 रन और 67 विकेट दर्ज हैं। 2 रन बनाते ही अक्षर पटेल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 500 रन पूरे कर लेंगे। जिसके बाद वह टी20I में 500 प्लस रन और 50 प्लस विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे। अभी तक इस रिकॉर्ड को हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने अपने नाम किया है।

रिंकू सिंह को टी20 क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने के लिए 24 रनों की जरूरत है। उन्होंने 151 मैचों में करीब 35 की औसत से 2976 रन बना लिए हैं।

अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में सूर्यकुमार यादव ने 79 मैचों की 75 पारियों में 2570 रनों के दौरान 145 छक्के लगाए हैं। उनको 150 छक्के पूरे करने के लिए पांच बड़े हिट की दरकार है।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।