HomeICC RankingsICC Test Ranking: जसप्रीत नंबर वन पर कायम, पंत की टॉप-10 में...

ICC Test Ranking: जसप्रीत नंबर वन पर कायम, पंत की टॉप-10 में एंट्री, कोहली-रोहित को बड़ा नुकसान

Updated ICC Test Rankings: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले पायदान पर बने हुए हैं।

ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (Updated ICC Test Ranking) सामने आ गई है। जिसमें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नंबर वन की पोजिशन पर बरकरार है। उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए 908 अंक अपने नाम किए। याद दिला दें कि बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 9 पारियों में 32 विकेट झटके थे। पीठ में अकड़न के कारण वह सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे थे। वरना उनके आंकड़े और भी शानदार होते।

टेस्ट के बेस्ट 10 गेंदबाजों की लिस्ट में में बुमराह के अलावा दूसरे भारतीय रवींद्र जडेजा है। जडेजा को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह स्कॉट बॉलैंड के साथ 745 रेटिंग पॉइंट्स लेकर संयुक्त रूप से नौवें पायदान पर हैं। पांचवें टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर कुल 10 विकेट हासिल किए थे। इस दमदार गेंदबाजी के बाद बॉलैंड ने 29 पायदान की बड़ी छलांग लगाई।

- Advertisement -

जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स (841) मौजूद हैं। पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में दूसरे टेस्ट में 6 विकेट लेकर कगिसो रबाडा ने 837 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर कब्जा किया। BGT के आखिरी दो मैच से चोट के कारण बाहर रहने वाले जॉश हेजलवुड को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वह 835 पॉइंट के साथ चौथे पायदान पर फिसल गए। नंबर पांच पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को (785) जेन्सन कायम है।

ऋषभ पंत ने बनाई टॉप-10 में जगह

सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दुनिया के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में पहुंच गए है। तीन स्थान के फायदे के बाद वह 739 रेटिंग पॉइंट लेकर नौवें नंबर पर आ गए है। 847 अंकों के साथ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल नंबर चार पर है। पांचवें टेस्ट में 23 रन बनाने वाले विराट कोहली (614) तीन स्थान के नुकसान के बाद 27वें पायदान पर फिसल गए। वहीं मैच से खुद को बाहर रखने के बाद रोहित शर्मा 554 रेटिंग के साथ 42वें नंबर पर है। बता दें कि इंग्लैंड के जो रूट (895) पहले पायदान पर बने हुए हैं

टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर की बात करें तो पहले नंबर पर रवींद्र जडेजा का कब्जा है। उनके खाते में 400 रेटिंग पॉइंट्स हैं। दो स्थान की उछाल के बाद मार्को जेन्सन ने दूसरे पायदान पर कब्जा किया। जिसके चलते बांग्लादेश के मेहिदी हसन और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स को एक-एक स्थान का घाटा हुआ है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर